Adobe Photoshop क्‍या है, इसके उपयोग एवं संस्‍करण

Adobe Photoshop क्‍या है, इसके उपयोग एवं संस्‍करण

नमस्‍कार दोस्‍तों इस पोस्‍ट में हम बात करने वाले है फोटोशॉप क्‍या है, इसकी विशेषताएं क्‍या-क्‍या है, इसका उपयोग कौन-कौन करता है एवं इसका उपयोग क्‍यों किया जाता है. साथ ही हम बात करेंगे फोटोशॉप के विभिन्‍न संस्‍करण जो शुरूआत से लेकर वर्तमान तक के होंंगे.

परिभाषा (Definition)

  • Photoshop एक Image Editing Software हैं जिसे Adobe कंपनी ने बनाया है.
  • Photoshop 1988 में थॉमस और जॉन नॉल द्वारा बनाया गया था Photoshop में स्कैन की गई Image, डिजिटल कैमरे द्वारा ली गई फोटो, Internet द्वारा डाउनलोड की गई फोटो आदि का उपयोग किया जा सकता है.
  • इसके अतिरिक्त इसमें विभिन्न टूल होते हैं जिसकी सहायता से आप इस Software में अपनी इच्छा अनुसार परिवर्तन कर सकते हैं.
  • Photoshop के द्वारा पिक्चर को एडिट कर सकते हैं किसी भी पिक्चर में इफेक्ट डाल सकते हैं तथा नई डिजाइन बना सकते हैं.
  • आजकल इस Software का उपयोग मुख्यतः फोटो बनाने, एल्बम बनाने, फ्लेक्स बनाने, पोस्टर बनाने, बुक कवर बनाने आदि में किया जाता है.



Features of Photoshop

  • Photoshop में बनी फाइलों को आसानी से वेब पेज में डाला जा सकता है.
  • इसमें हिस्ट्री पैलेट की सुविधा दी गई है जिसमें पुरानी कार्य की सूची दिखाई जाती है इस पैलेट के उपयोग से फोटो या Image को पुरानी स्थिति में ला सकते हैं.
  • Photoshop में Image को सेलेक्ट करने के लिए बहुत से टूल हैं जिनके द्वारा Image के अलग-अलग पार्ट को सिलेक्ट किया जा सकता है इस सुविधा से Photoshop में किसी भी फोटो का काम बहुत आसानी से किया जा सकता है.
  • Photoshop में वांछित Colors को सुधारने या बदलने का कार्य Photoshop में बहुत तेजी से एवं आसानी से किया जा सकता है.
  • Photoshop में बहुत से इफेक्टिव टूल्स दिए होते हैं जिनकी मदद से फोटो में अलग अलग इफेक्ट आसानी से डाल सकते हैं. Photoshop के द्वारा किसी भी Image के आकार को आसानी से बदला जा सकता है तथा उस Image को रोटेट भी किया जा सकता है.
  • Photoshop में Image पर आसानी से कार्य करने के लिए लेयर का उपयोग किया जाता है लेयर सुविधा के माध्यम से हम Image को अलग-अलग हिस्सों में बाँट कर उस पर कार्य कर सकते हैं.
  • Photoshop के द्वारा बनाई गई Image को अलग अलग Image Extension में Save किया जा सकता है जैसे Bitmap, GIF, JPG, PNG, PDF आदि.

इसका उपयोग कौन-कौन करता है (Who Uses Photoshop)




Multimedia with Corel, Premiere, Sound Forge PGDCA Notes

फोटोशॉप के उपयोग




फोटोशॉप के संस्‍करण (Version of Photoshop)

  • Older Versions

    • 07, 0.87 (First Commercial Version)
    • Photoshop 1.0 – February 1990
    • Photoshop 2.0 – June 1991
    • Photoshop 3.0 – September 1994
    • Photoshop 4.0 – November 1996
    • Photoshop 5.0 – May 1998
    • Photoshop 6.0 – September 2000
    • Photoshop 7.0 – March 2002
  • CS Versions

    • Photoshop CS (8) – October 2003
    • Photoshop CS2 (9) – April 4, 2005
    • Photoshop CS3 (10) – April 16, 2007
    • Photoshop CS4 (11) – October 15, 2008
    • Photoshop CS5 (12) – April 30, 2010
    • Photoshop CS6 (13) – May 7, 2012
  • CC Versions

    • Photoshop CC (14) – June 17, 2013
    • Photoshop CC 2014 (15) – June 2014
    • Photoshop CC 2015 (16 and 17)- June 2015
    • Photoshop CC 2017 (18) – November 2016
    • Photoshop CC 2018 (19) – October 2017
    • Photoshop CC 2019 (20) – October 2018
    • Photoshop CC 2020 (21) – November 2019
  • Year Versions

    • Photoshop 2021 (v.22.0.0) – October 2020
    • Photoshop 2022 (v.23.0.0) – October 2021
    • Photoshop 2023 (v.24.7) – July 2023

Conclusion (निष्‍कर्ष)

उम्‍मीद है आपको ये जानकारी अच्‍छे से समझ आ गई होगी. यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्‍या है तो आप मुझे फीडबैक दे सकते है.

IT Trends and Technologies

PGDCA

PGDCA Imp Questions



Leave a Reply

error: Content is protected !!