What is Cyber Crime, Types, Examples

Definition(परिभाषा)

  • यह ऐसा कार्य है जो गैर कानूनी है, तथा जिसमें सूचना तकनीक या Computer का उपयोग किया जाता है.
  • आधुनिक युग में बहुत से गैरकानूनी काम या अपराध करने के लिए Computer का प्रयोग किया जाता है, जैसे चोरी धोखाधड़ी जालसाजी शरारत आदि.
  • सूचना तकनीकी प्रगति ने अपराधिक गतिविधियों के लिए नई संभावनाएं भी बनाए हैं, इन प्रकार के अपराधों से निपटने के लिए साइबर लॉ बनाया गया है.

Types of Cyber Crime (प्रकार)

  • किसी Computer को निशाना बनाना
    • इस प्रकार में किसी Computer या Computer नेटवर्क को अवांछित तरीके से कब्जा करना.
    • किसी Website के घटक बदलना.
    • किसी Computer पर Virus डालना आदि शामिल है.
  • Computer का प्रयोग कर अपराध करना
    • इस प्रकार के अपराधों में व्यक्ति या संस्था को Computer का प्रयोग कर नुकसान पहुंचाया जाता है. इस प्रकार में किसी अनैतिक जानकारियों को लोगों तक पहुंचाना भी शामिल है.
    • साइबर आतंकवाद Bank अकाउंट से धोखाधड़ी.
    • अश्लीलता आदि इस प्रकार के अपराधों में आते हैं.

Examples of Cyber Crime (उदाहरण)

  • Unauthorized access/Hacking
  • Data theft
  • Identity Theft
  • Spreading Virus or Worms
  • Trojan attack



Unauthorized Access and Hacking (अनधिकृत पहुंच और हैकिंग)

  • किसी भी Computer या Computer नेटवर्क में बिना अनुमति के प्रवेश करने को unauthorized access या hacking कहा जाता है.
  • अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा Computer नेटवर्क में किया गया कोई भी कार्य इस अपराध की श्रेणी में आता है. जो व्यक्ति किसी नेटवर्क में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश करता है उसे हैकर कहा जाता है.
  • Hacker ऐसे Program बनाते हैं जो वांछित नेटवर्क पर आक्रमण कर सकें. इस प्रकार के कार्य साधारणत: वित्तीय अपराधों में बहुत होते हैं.
  • किसी Bank के नेटवर्क में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश कर उनके खाताधारकों के अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे स्थानांतरित करना.
  • किसी व्यक्ति के क्रेडिट Card की Information चुरा कर उसका दुरूपयोग करना आदि.
  • किसी Website के घटक अनाधिकृत तरीके से बदलने की क्रिया को web हैकिंग कहा जाता है.
  • भारत देश में हैकिंग क्रिया को गैरकानूनी माना जाता है तथा इनफार्मेशन Technology एक्ट 2008 के अंतर्गत 3 साल तक सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है.

Data Theft (डाटा चोरी)

  • किसी संस्था या व्यक्ति या Computer नेटवर्क में अधिकृत व्यक्ति के अनुमति लिए बिना उसके Computer के Data को कॉपी करना उसे शेयर करना Data चोरी के अपराध की श्रेणी में आता है.
  • किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति या संस्था की अनुमति के बिना Data कॉपी करना गैरकानूनी माना जाता है.
  • वर्तमान में बहुत से छोटे Storage Device जैसे पेन ड्राइव Memory Card आसानी से उपलब्ध है, इन Device की सहायता से Data चुराना बहुत आसान हो गया है. इसमें आईटी एक्ट 2008 के अंतर्गत सजा का प्रावधान है.

Malware क्‍या है एवं इसके प्रकार


Spreading Virus or Worms (वायरस या Worms फैलाना)

  • जो Program किसी Computer यह Computer नेटवर्क की अनुमति के बिना Computer में प्रवेश कर लेते हैं उन्हें Computer Virus की श्रेणी में डाला जाता है.
  • साधारणत: Virus या वोर्म (Worm) Program का काम किसी अन्य के Computer के Data को खराब करना है.
  • इसीलिए कोई व्यक्ति या संस्था किसी ऐसे Program को अनावश्यक रुप से फैलाते हैं तो उन्हें इस अपराध की श्रेणी में रखा जाता है.
  • बहुत से बड़े नेटवर्क को यदि Virus प्रभावित करें तब बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.
  • उदाहरण के लिए किसी विमान Service के Computer में Virus ने Data को बदल दिया है तब कोई प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है.
  • यद्यपि सभी बड़े Computer नेटवर्क में Virus से Computer को बचाने की प्रणाली होती है. भारतीय आईटी एक्ट 2008 के सेक्शन 43 (C) एवं 43 (e) के अंतर्गत Virus फैलाने के कार्य के लिए सजा का प्रावधान है.



Identity Theft (पहचान की चोरी)

  • किसी अन्य व्यक्ति की पहचान चुराकर Computer नेटवर्क पर कार्य करना इस अपराध श्रेणी में आता है.
  • Computer नेटवर्क पर स्वयं की पहचान बचा कर स्वयं को दूसरे के Name से प्रस्तुत करना, उसके Name पर कोई घपला करना, बेवकूफ बनाना आईटी एक्ट के अंतर्गत अपराध है.
  • इसके अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का Password का प्रयोग करना, Digital सिग्नेचर की नकल करना भी इस अपराध की श्रेणी में आते हैं.
  • किसी अन्य के Name का प्रयोग कर अवांछित लाभ लेना धोखाधड़ी करना भी इस प्रकार के अपराध में आते हैं.
  • जिस व्यक्ति की पहचान चुराई गई है उस से अनावश्यक रुप से कानूनी उलझनों का सामना करना पड़ता है, बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है.
  • उदाहरण के लिए आपके Bank अकाउंट को कोई अन्य व्यक्ति आपकी पहचान चुराकर प्रयोग कर रहा है.
  • आपकी पहचान चुरा कर दूसरी जगह धोखा धड़ी के लिए प्रयोग कर रहा है, इसलिए Computer नेटवर्क पर अपने Password व्यक्तिगत जानकारियां सार्वजनिक ना करें.
  • आईटी एक्ट 2008 सेक्शन 66 C के अंतर्गत सजा का प्रावधान है.



Trojan Attack (ट्रोजन हमला)

  • Trojan उस Program को कहा जाता है जो दिखते तो उपयोगी हैं, लेकिन उनका कार्य Computer नेटवर्क को नुकसान पहुंचाना होता है.
  • साइबर क्राइम के कुछ अन्य उदाहरण हैं –
    • नेटवर्क का अनधिकृत तौर पर प्रयोग करना
    • कंप्‍यूटर तथा नेटवर्क का प्रयोग कर व्‍यक्तिगत (Private) तथा गुप्‍त (Confidential) सूचना प्राप्‍त करना
    • नेटवर्क तथा सूचना को नुकसान पहुंचाना
    • बड़ी संख्या में ई – मेल भेजना (E – Mail Bombing)
    • Virus द्वारा कम्‍प्‍यूटर तथा Data को नुकसान पहुंचाना
    • Internet का उपयोग कर आर्थिक अपराध (Financial Fraud) करना
    • Internet पर गैरकानूनी तथा असामाजिक तथ्‍यों तथा चित्रों को प्रदर्शित करना

साइबर अपराध से बचने के उपाय

  • Login ID तथा Password सुरक्षित रखना तथा समय – समय पर इसे परिवर्तित करते रहना
  • Antivirus साफ्टवेयर का प्रयोग करना
  • Firewall का प्रयोग करना
  • Data की Backup Copy रखना
  • Proxy Server का प्रयोग करना
  • Data को Encrypted Form में बदलकर भेजना व प्राप्‍त करना

Conclusion (निष्‍कर्ष)

उम्‍मीद है आपको ये जानकारी अच्‍छे से समझ आ गई होगी. यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्‍या है तो आप मुझे फीडबैक दे सकते है.

Complete IT Trends and Technologies 


Leave a Reply

error: Content is protected !!