Digi Locker and Digital Library

Digi Locker (डिजि लॉकर)

  • भारत सरकार ने 1 जुलाई 2015 को नागरिकों को पैन Card, पासपोर्ट, मार्कशीट और डिग्री प्रमाणपत्र जैसे अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Digital रूप से संग्रहीत करने में मदद करने के लिए Digital लॉकर सुविधा शुरू की.
  • यदि आप आधार नंबर से जुड़े हैं तो आप दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं, आरसी कॉपी जैसे जारी किए गए दस्तावेज़ प्राप्त कर सकते हैं.
  • यह सुविधा पाने के लिए बस आपके पास आधार Card होना चाहिए. आधार Card का नंबर डालकर आप डिजीटल लॉकर अकाउंट खोल सकते हैं.
  • Digital लॉकर या डिजीलॉकर भारत सरकार का एक Mobile App और Website है जहाँ आप अपने दस्तावेज़ जैसे पैन Card, पासपोर्ट, मार्कशीट और डिग्री प्रमाणपत्र मुफ्त में अपलोड और Store कर सकते हैं.
  • आपको अपने सभी दस्तावेज़ों के लिए 1GB स्थान मुफ्त में दिया जाता है. मूल रूप से यह एक भौतिक लॉकर की तरह है जहां आप अपने आभूषण और दस्तावेजों को संग्रहीत करते हैं लेकिन यह लॉकर Digital है और Digital Information संग्रहीत करेगा.
  • यह eLocker आपको हर जगह भौतिक दस्तावेजों को ले जाने से मुक्त करता है.
  • इसका URL/Web Address – digilocker.gov.in



Uses of Digi Locker (उपयोग)

  • नागरिक अपने Digital दस्तावेजों को कभी भी, कहीं भी Online शेयर कर सकते हैं. यह सुविधाजनक होता हैं और समय की बचत भी करता है.
  • यह कागज के उपयोग को कम करके सरकारी विभागों के प्रशासनिक भार को कम करता है.
  • Digital लॉकर दस्तावेजों की प्रामाणिकता को मान्य करना आसान बनाता है क्योंकि वे सीधे जारी किए गए जारीकर्ताओं द्वारा जारी किए जाते हैं.
  • स्व-अपलोड किए गए दस्तावेज़ों को Digital रूप से eSign सुविधा (जो कि स्व-सत्यापन की प्रक्रिया के समान है) का उपयोग करके हस्ताक्षरित किया जा सकता है.

How to Create Digi Locker Account (एकाउंट कैसे बनाएं)

  • सबसे पहले आपको http://digitallocker.gov.in/ लागइन करना होगा.
  • उसके बाद आपको आईडी बनानी होगी.
  • उसके बाद आप आपने आधार Card नंबर लॉग इन कर दीजिये.
  • फिर आपसे जुड़े कुछ सवाल आपसे पूछे जायेंगे जिसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा और उसके बाद आप उसमें सारे निजी दस्तावेज Download कर दीजिये, जो हमेशा के लिए उसमें लोड हो जायेगा.
  • आपका लाग इन आईडी और Password आपका अपना होगा जिसे आप कहीं भी खोल सकते हैं.



डिजीलॉकर के फ़ायदे

  • आप दस्तावेज़ों को कभी भी, कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं.
  • दस्तावेज़ सीधे रजिस्टर्ड जारीकर्ताओं जैसे रजिस्ट्रार कार्यालय, आयकर विभाग, सीबीएसई आदि द्वारा जारी किए जाते हैं.
  • आधिकारिक सर्टिफ़िकेट्स और दस्तावेज़ों की बड़ी रेंज यहां मौजूद है.
  • बिल्ट-इन क्लाउड स्टोरेज स्पेस आपके आधार (UIDAI) नंबर से लिंक होता है.
  • आप दस्तावेज़ ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं.
  • यह आसान और सुविधाजनक है.
  • डिजीलॉकर, केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम का हिस्सा है. इसका इस्तेमाल करके, आप सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों की डिजिटल कॉपी संभाल कर रख सकते हैं.
  • ट्रैफ़िक पुलिस को दिखाने के लिए, आप अपने वाहन की आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस की इसी डिजिटल कॉपी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • डिजीलॉकर ऐप को आप आसानी से एंड्रॉइड के Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

Digital Library (डिजिटल लायब्रेरी)

  • Digital Library एक पुस्तकालय है जिसमें Data Digital स्वरूपों (जैसे कि प्रिंट, माइक्रोफ़ॉर्म, या अन्य मीडिया के विपरीत) में Store होता हैं और Computer द्वारा Access किया जा सकता हैं.
  • कंटेंट को स्थानीय रूप से Store किया जा सकता है, या दूरस्थ रूप से Access किया जा सकता है.
  • इस शब्द को पहली बार 1994 में NSF / DARPA / NASA Digital Library इनिशिएटिव द्वारा लोकप्रिय किया गया था.
  • आपको पता ही होगा की हमारा देश बहुत ही तेजी से Digital इंडिया बनता जा रहा हैं.
  • सरकार दिन प्रतिदिन नए नए App, योजनाये, जनता के लिए सुविधाए लेकर आ रही हैं ताकि लोगो की समस्याओं को कम किया सके और समय की बचत भी हो सके. जैसे- Digital Locker, Digital Payment, Digital Signature आदि अब सरकार हमारे सामने एक और नई सर्विस लेकर आई हैं जिसका Name हैं Digital Library.
  • Digital Library में डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्टकॉपी को सीडी में पीडीएफ फॉर्मेट में सेव किया जाता है. इसके जरिए Internet पर मैग्जीन, आर्टिकल्स, बुक्स, पेपर्स, इमेज, साउंड फाइल्स और Video आसानी से देखे जा सकते हैं. इसके लिए किसी एक्सपर्ट को भी बुलाने की जरूरत नहीं है, आप इसे खुद आसानी से Access कर सकते हैं.
  • इन पीडीएफ फाइलों का प्रिंट भी लिया जा सकता है. Digital Library को Electronic Library, वर्चुअल Library, हाइब्रिड Library के रूप में भी जाना जाता है.
  • ऐसी Digital वस्तुएं विजुअल मटेरियल, टेक्स्ट, ऑडियो या Video Electronic मीडिया के रूप में हो सकती हैं इसमें मीडिया या फ़ाइलों को व्यवस्थित करने, Store करने और पुनर्प्राप्त करने की विशेषताएं भी हैं.
  • दूर से Store होने पर Digital Library में कंटेंट को स्थानीय रूप से Store या नेटवर्क के माध्यम से Access किया जा सकता है.

What is E-Governance, Functions, Types, Step, Advantages & Limitations (ई-गवर्नेंस क्‍या है, इसके फायदे तथा सीमाएं)


Advantages of Digital Library (फायदें)

  • Digital Library के User को फिजिकल रूप से Library में जाने की आवश्यकता नहीं है, दुनिया भर के लोग Internet Connection के माध्यम से Digital Information को प्राप्त कर सकते है.
  • Digital Library को कभी भी दिन के 24 घंटे और साल के 365 दिन Access किया जा सकता है.
  • एक ही Resource का उपयोग एक ही समय में कई Users द्वारा किया जा सकता है.
  • Digital Library एक अधिक संरचित तरीके से बहुत समृद्ध सामग्री तक पहुंच प्रदान करती है यानी हम Index से किसी विशेष पुस्तक तक और फिर एक विशेष अध्याय तक पहुंच सकते हैं.
  • गुणवत्ता में किसी भी गिरावट के बिना मूल की एक सटीक कॉपी किसी भी समय बनाई जा सकती है.
  • पारंपरिक Library Storage Space द्वारा सीमित हैं. Digital Library में बहुत अधिक Information Store करने की क्षमता होती है, क्योकि Digital Information के लिए उन्हें रखने के लिए बहुत कम फिजिकल स्थान की आवश्यकता होती है
  • एक विशेष Digital Library अन्य Digital Library के किसी भी अन्य Resource को बहुत आसानी से Link प्रदान कर सकती है.
  • एक Digital Library को बनाए रखने की लागत पारंपरिक Library की तुलना में बहुत कम है. एक पारंपरिक पुस्तकालय को कर्मचारियों के लिए भुगतान करने, पुस्तक के रख-रखाव, किराए और अतिरिक्त पुस्तकों के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती हैं. Digital Library इन फीसों को दूर करती है.

National Digital Library

  • राष्‍ट्रीय Digital Library भारत तथा विदेशों के शिक्षा संस्‍थानों से अध्‍ययन सामग्री एकत्र करने का एक प्‍लेटफॉर्म है.
  • यह एक Digital पुस्‍तकालय है, जिसमें पाठ्य पुस्‍तक, निबंध, Video-आडियो पुस्‍तकें, व्‍याख्‍यान, उपन्‍यास तथा अन्‍य प्रकार की शिक्षण सामग्री शामिल है.
  • कोई भी व्‍यक्ति, किसी भी समय और कहीं से भी राष्‍ट्रीय Digital Library का उपयोग कर सकता है. यह Service नि:शुल्‍क है.
  • केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 19 जून 2018 राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय Digital Library लॉन्च की. सूचना व संचार तकनीक के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तत्वाधान में भारतीय राष्ट्रीय Digital Library, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक परियोजना है.
  • आईआईटी खड़गपुर ने भारतीय राष्ट्रीय Digital Library को विकसित किया है.



National Digital Library की विशेषताएं

  • राष्ट्रीय Digital Library की Website के लिए www.ndl.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
  • Website के अलावा राष्ट्रीय Digital Library Mobile App पर भी उपलब्ध है.
  • यह Mobile App पूरे देश के पुस्तकालयों और यहां तक कि विदेशी पुस्तकालयों को Digital सामग्री उपलब्ध कराता है.
  • यह App आईफोन और एंड्रायड दोनों में Users के लिए उपलब्ध है.
  • User विषय, स्रोत, सामग्री का प्रकार आदि के माध्यम से विषय वस्तु ढूंढ सकते हैं.
  • अभी यह App तीन भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी और बांग्ला में उपलब्ध  है.
  • राष्ट्रीय Digital Library में 200 भाषाओं में 160 स्रोतों की 1.7 करोड़ अध्यियन सामग्री उपलब्ध है. Library के अंतर्गत 30 लाख Users का पंजीयन हो चुका है तथा सरकार का लक्ष्य प्रति वर्ष इस संख्या में 10 गुनी वृद्धि करना है.

Conclusion (निष्‍कर्ष)

उम्‍मीद है आपको ये जानकारी अच्‍छे से समझ आ गई होगी. यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्‍या है तो आप मुझे फीडबैक दे सकते है.

Complete IT Trends and Technologies 


Leave a Reply

error: Content is protected !!