UIDAI Aadhaar Services and Umang Application

UIDAI Aadhaar Services 

Full Form of UIDAI- The Unique Identification Authority of India

  • पहला UID नंबर 29 सितंबर 2010 को नंदुरबार, महाराष्ट्र के निवासी को जारी किया गया था।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) सरकार द्वारा 12 जुलाई 2016 को आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं का लक्षित Distribution) अधिनियम, 2016 (“आधार अधिनियम 2016”) के प्रावधानों के तहत स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण है। भारत के, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत।
  • आधार अधिनियम 2016 को आधार और अन्य कानूनों (संशोधन) अधिनियम, 2019 (2019 का 14) द्वारा 1.4.2016 से संशोधित किया गया है।
  • UIDAI को भारत के सभी निवासियों के लिए “आधार” Name से विशिष्ट पहचान संख्या (UID) जारी करने के लिए बनाया गया था।
  • UID को (ए) डुप्लिकेट और नकली पहचान को खत्म करने के लिए पर्याप्त मजबूत होना था, और (बी) एक आसान, लागत प्रभावी तरीके से सत्यापन योग्य और प्रामाणिक होना था। 30 नवंबर 2022 तक, प्राधिकरण ने भारत के निवासियों को 135.1071 करोड़ आधार संख्या जारी की है।
  • आधार अधिनियम 2016 के तहत, UIDAI आधार नामांकन और प्रमाणीकरण के लिए जिम्मेदार है, जिसमें आधार जीवन चक्र के सभी चरणों के संचालन और प्रबंधन, व्यक्तियों को आधार संख्या जारी करने के लिए नीति, प्रक्रिया और प्रणाली विकसित करना और प्रमाणीकरण करना और पहचान की Information की Security करना शामिल है और व्यक्तियों के प्रमाणीकरण Record।
  • UIDAI का URL – https://uidai.gov.in

What is E-Governance, Functions, Types, Step, Advantages & Limitations (ई-गवर्नेंस क्‍या है, इसके फायदे तथा सीमाएं)

इस Portal में आधार से संबंधित विभिन्‍न प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती है 


UIDAI की कुछ महत्‍वपूर्ण सेवाएं

  1. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर, आप E-Aadhaar Download कर सकते हैं. इसके लिए, आपको ‘Download Aadhaar’ पर Click करना होगा.
  2. E-Aadhaar Download करने के लिए, आप Enrollment Number या Aadhaar Number का इस्तेमाल कर सकते हैं. Enrollment Number का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपना पूरा नाम और पिन कोड डालना होगा. वहीं, Aadhaar Number का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपना पूरा नाम और पिन कोड डालना होगा.
  3. Aadhaar Enrollment कराने के लिए, आपको Enrollment संस्था द्वारा लगाए गए Aadhaar Enrollment केंद्र पर जाना होगा. इसके लिए, आपको अपनी पहचान और पते के प्रमाण और दस्तावेज़ लाने होंगे.
  4. Aadhaar Enrollment निःशुल्क है. पहचान के प्रमाण के तौर पर, फोटो लगा पेन कार्ड और सरकारी पहचान पत्र स्वीकार्य हैं. अगर आपके पास ये दस्तावेज़ न हों, तो राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र भी पहचान का प्रमाण माना जा सकता है.
  5. Aadhaar कार्ड के लिए एनरोल करने के बाद, आपको दिया जाने वाला 28 अंकों का यूनिक आईडी नंबर (EID या UID) संभालकर रखना चाहिए. इससे आप बाद में अपने Aadhaar कार्ड का स्टेटस चेक कर पाते हैं.
  6. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “UID STATUS <आपका Aadhaar Number>” या “UIDAI STATUS <आपका Aadhaar Number>” लिखकर 51969 पर एसएमएस भेजकर अपनी सीडिंग स्थिति की जांच कर सकते हैं.

Update Your Aadhaar से संबंधित सेवाएं

  • Document update
  • Check Aadhaar Update Status
  • Update Demographics Data & Check Status
  • Aadhaar Update History
  • Update Aadhaar at Enrolment/Update Center



Get Aadhaar से संबंधित सेवाएं

  • Book an Appointment
  • Check Aadhaar Status
  • Download Aadhaar
  • Order Aadhaar PVC Card
  • Check Aadhaar PVC Card Status
  • Locate an enrolment center in Bhuvan Aadhaar

Aadhaar Services से संबंधित सेवाएं

  • Verify an Aadhaar Number
  • Verify Email/Mobile Number
  • Retrieve Lost or Forgotten EID/UID
  • Virtual ID (VID) Generator
  • Aadhaar Paperless Offline e-kyc (Beta)
  • Bank Seeding status
  • Check Aadhaar validity
  • Lock/Unlock Biometrics
  • Aadhaar Authentication History
  • Aadhaar Lock and Unlock Service
  • Aadhaar Services on SMS
  • Aadhaar Enrolment and Update Charges

Umang Application

  • UMANG भारत में Mobile गवर्नेंस को चलाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और नेशनल E Governance डिवीजन (NeGD) द्वारा विकसित किया गया है।
  • उमंग केंद्र से लेकर स्थानीय सरकारी निकायों तक अखिल भारतीय E Governance सेवाओं का उपयोग करने के लिए सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक एकल मंच प्रदान करता है।
  • इसका URL/Web Address – https://web.umang.gov.in/  है।
  • सरकारी सेवाओं के लिए एक Mobile App और Website है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय Cyber Space सम्मेलन में 23 नवम्बर 2017 को UMANG App का शुभारंभ किया.
  • इस App के शुरुआत की घोषणा एक वर्ष पूर्व की गयी थी. Umang App की सहायता से लगभग सभी सरकारी कार्य घर बैठे किए जा सकेंगे.
  • Umang अर्थात् Unified Mobile Application Form New-Age Governance को वर्ष 2016 में Ministry Of Electronic and Information Technology & National E Governance Division ने तैयार किया था.



उपयोग कैसे करें

  • Umang App को Google Play Store या एप्पल App स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
  • App पर लॉगिन करने के लिए, मोबाइल नंबर, मेरी पहचान, या डिजिलॉकर के ज़रिए लॉगिन किया जा सकता है.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए, ‘न्यू यूज़र’ पर क्लिक करना होता है.
  • ‘रजिस्ट्रेशन’ स्क्रीन पर, मोबाइल नंबर डालना होता है.
  • इसके बाद, OTP डालकर एमपिन सेट करना होता है.
  • Proceed’ पर Click करना होता है.
  • सिक्योरिटी सवालों का जवाब देना होता है.
  • प्रोफ़ाइल इंफ़ॉर्मेशन स्क्रीन पर क्लिक करना होता है.
  • प्रोफ़ाइल की सारी जानकारी भरनी होती है.
  • ‘सेव एंड प्रोसीड’ पर क्लिक करना होता है.
  • इसके बाद, आधार कार्ड को Umang App से लिंक करना होता है.

उमंग App के लाभ

  • सरकार द्वारा जारी उमंग App की सहायता से 200 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है.
  • उमंग App को Google Play Store से Download किया जा सकता है.
  • इस App द्वारा PF अकाउंट की Information, मरीजों के लिए Online रजिस्ट्रेशन, जन्म प्रमाण पत्र, गैस बुकिंग, पासपोर्ट के लिए अप्लाई, पैन Card, नेशनल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी कई Services का लाभ लिया जा सकता है.
  • इस App द्वारा Digital इंडिया की सभी सेवाएं ली जा सकती हैं जिनमें आधार की लिंकिंग, डिजीलॉकर और पे-गवर्नमेंट जैसी सेवाएं शामिल हैं.
  • उमंग App की मदद से CBSE के सभी छात्र परीक्षा सेंटर, परीक्षा परिणाम आदि की Information ले सकते हैं.
  • इसके अतिरिक्त NCERT के छात्र, टीचर, परिजन स्कूल तथा कक्षा के अनुसार कंटेंट देख सकते हैं.
  • इन सुविधाओं के साथ ही सरकारी तौर पर दी जा रही फसल बीमा का लाभ भी उठाया जा सकता है.






Umang App से EPFO बैलेंस चेक कैसे करें

कोई भी कर्मचारी EPFO की अधिकारिक वेबसाइट यानी आधिकारिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के जरिये भी बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा वह UMANG App के द्वारा भी बैलेंस को चेक कर सकते हैं। कर्मचारी को बैलेंस चेक करने के लिए UAN का होना जरूरी है। इसी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है।

  • आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उमंग App को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आपको उमंग App पर लॉग-इन करना है।
  • आप मोबाइल नंबर, मेरी पहचान, डिजिलॉकर (Digilocker) के जरिये लॉग-इन कर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको उमंग App के सर्च पर ‘सर्विसेज’लिखना है और सर्च करना है।
  • अब आपको EPFO की सर्विस शो होगी। अब आप सर्विस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • यहां आपको अपने पीएफ अकाउंट को बैलेंस चेक करने के लिए पासबुक पर क्लिक करें।
  • पासबुक पर आपको इंप्लॉई सेंट्रिक सर्विस और जनरल सर्विस में से इंप्लॉयर सेंट्रिक सर्विस को सिलेक्ट करना है।
  • अब आप अपना यूएएन नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर OTP आएगा।
  • अब आप OTP दर्ज करें और OK पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका EPF Account Open हो जाएगा और आप अपना PF Balance Check कर सकते हैं।

Conclusion (निष्‍कर्ष)

उम्‍मीद है आपको ये जानकारी अच्‍छे से समझ आ गई होगी. यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्‍या है तो आप मुझे फीडबैक दे सकते है.
Complete IT Trends and Technologies 


Leave a Reply